Ranchi:वीकेंड लॉकडाउन,सड़कों पर पसरा सन्नाटा,बाजार पूरी तरह से बंद

राँची।राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 1 जुलाई को सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इसका असर आज रविवार को सुबह से ही पूरे शहर में दिख रहा है।राजधानी की सड़कें पूरी तरह वीरान है। कचरा वाहन सहित मेडिकल और ट्रेन व प्लेन से आवागमन करने वालों को छोड़कर सभी अपने घरों में हैं।

इधर शहर के प्रमुख सब्जी बाजार, मांस-मछली बाजार समेत सभी दुकान प्रतिष्ठान पर ताला लटका है।मेनरोड,रातू रोड, हरमू रोड,अपर बाजार,बरियातू रोड में दवा दुकान और दूध के बूथ को छोड़ एक भी दुकानें खुली नहीं हैं।जिस तरह की संजीदगी रविवार को लोग दिखा रहे हैं, ऐसे ही संजीदगी अन्य दिनों में दिखाएं और अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तो करोना की तीसरी लहर से निपटने में आसानी होगी।

इधर, चौक-चौराहों पर घर से अनावश्यक निकलने वालों को रोकने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है। विभिन्न चौराहों पर वाहन सवार को रोककर पूछताछ की जा रही है। वैध कारण बताने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!