Ranchi:पुलिस ढूंढते रह गई,अपराधी ने चुपके से कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया
राँची।राजधानी राँची में लेवी के लिए कुछ लोगों की हत्या करने जुटा अमन साव गिरोह के कई अपराधी पिछ्ले दिनों गिरफ्तार हुआ था।उसमें से फरार हुए एक अपराधी आकाश राय उर्फ मोनु था।जिसकी तालाश में पुलिस की छापेमारी चल रही थी।लेकिन पुलिस से बचते हुए आज आकाश राय उर्फ मोनु ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के दिया है।पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
अपार्टमेंट से आधा दर्जन पिस्टल 127 गोली बरामद हुई थी
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस डीएसपी 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अमन साहू गिरोह के अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया था।वहीं पुलिस इनके पास से छह देशी पिस्टल, 127 राउंड गोली, समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
राँची और लातेहार पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से राँची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली में स्वाति इन्क्लेव में छापेमारी किया गया।जहां सभी निखिल कुमार के घर में किराए में रह रहा था।वहीं शाहरुख अंसारी और उसका सहयोगी आकाश राय अपार्टमेंट के पीछे के दरवाजे से दीवाल फांदकर भागने में सफल हो गया था।इस दौरान पुलिस ने कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।उसके बाद देर रात में शाहरुख अंसारी को कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।वहीं आकाश राय फरार चल रहा था।
इधर अमन साहू गैंग के तीन और अपराधी को गिरफ्तार कर नामकुम थाना पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है।जिसका नाम जगत,विनय,करण है।