Ranchi:अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शवों की पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई,दोनों लोहरदगा के रहने वाले थे…

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा स्टेशन से सटे रेलवे ट्रैक के पास से बुधवार को एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ था।दोनों की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई थी।दोनों की पहचान आज गुरुवार को हुई है।दोनों पति पत्नी थे।दोनों की पहचान सुरेश महली और उसकी पत्नी काजल के रूप में हुई है। दोनो लोहरदगा के रहने वाले थे।दोनों की पहचान होने के बाद लोहरदगा से परिजन रिम्स पहुँच गए हैं।दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार दोनों ने पारिवारिक समस्या के कारण आत्महत्या कर लिया है।फिलहाल पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है।लोहरदगा से राँची में आकर आत्महत्या क्यों कर लिया है।

बता दें बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ है। दोनों की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गई है।आशंका जताई जा रही है कि युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है।हालांकि दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।पुलिस के द्वारा अलग-अलग थानों में दोनों की तस्वीर भेजी है ताकि पहचान हो सके।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि मामला आत्महत्या का है या फिर हादसा का इसकी जांच की जा रही है।दोनों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।आगे की जांच भी जारी है।

error: Content is protected !!