#राँची:माता-पिता करना चाहते थे शादी,बेटा को नही पसंद था रिश्ता,की ख़ुदकुशी!

माता पिता करना चाहते थे शादी, बेटा को नही पसंद था रिश्ता, की ख़ुदकुशी

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर पांच में रवि रमन (25) नाम के युवक ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना की पुलिस वहां पहुंची। शव को फंदे से उतारा गया। घर वालों के अनुसार रवि रंजन सोमवार को दिन में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। लेकिन देर शाम तक अपने कमरे से नहीं निकला। कमरे से देर शाम तक नहीं निकलने पर घर वालों को शक हुआ। जब घर वाले उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि रवि रमन फंदे से लटका हुआ है। उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जब रवि रंजन के छोटे भाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी शादी ठीक हो गई थी। लेकिन रवि रमन शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर वह तनाव में भी चल रहा था।

error: Content is protected !!