Ranchi:एसएसपी ने जिले के छह सब-इंस्पेक्टर का किया तबादला…

राँची।एसएसपी कौशल किशोर ने जिले के छह सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है।खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार को सिविल कोर्ट प्रभारी बनाया गया है। सकुदेव कुमार साहा को खरसीदाग ओपी प्रभारी बनाया गया है। नरकोपी थाना प्रभारी विजय कुमार मंडल को पुलिस केन्द्र भेजा गया है।अभिजीत कुमार को नरकोपी थाना प्रभारी बनाया गया है।आकाश दीप को सिल्ली थाना प्रभारी और ओम प्रकाश टोप्पो को नगड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है।

error: Content is protected !!