Ranchi:स्प्रिट लदा 6 टैंकर जब्त,शराब तस्कर द्वारा प्लानिंग के तहत रात में स्प्रिट लदा टैंकर काे ठिकाने तक पहुंचाने की याेजना थी…

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित मलटोटी गांव से पुलिस ने रविवार की शाम स्प्रिट लदा 6 टैंकर जब्त किया है। सभी टैंकर काे गांव के विभिन्न जगहाें पर लावारिश हालत में छाेड़ा गया था। शराब तस्कर द्वारा प्लानिंग के तहत रात में स्प्रिट लदा टैंकर काे ठिकाने तक पहुंचाने की याेजना थी। हालांकि इससे पहले ही एसएसपी किशाेर काैशल काे जानकारी मिली जिसके बाद मांडर थाने की पुलिस काे जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मांडर थानेदार विनय यादव माैके पर पहुंचे और स्प्रिट लदा सभी 6 टैंकर काे जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणाें ने बताया है कि पिछले कुछ घंटाे से टैंकर खड़ा था। हालांकि लाेगा समझे कि पानी भरा टैंकर किसी जगह भेजने के लिए लाया गया है। ग्रामीणाें काे जरा भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि टैंकर में स्प्रिट भरा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि स्प्रिट भरा टैंकर कहां से लाया गया था और किसके इशारे पर उक्त जगह तक पहुंचा था। पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि स्प्रिट से भरा टैंकर काे कहां ले जाने की तैयारी थी।

error: Content is protected !!