Ranchi:चाचा की हत्या करने वाला भतीजा हुआ गिरफ्तार

राँची।नामकुम।थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा में बैल बेचने को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात कुल्हाड़ी से मारकर चाचा की हत्या करने के आरोपी भतीजे आकाश उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बाद से ही आकाश फरार चल रहा था।नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की आकाश घर आया हुआ है।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को कोरोना जांच के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

बता दें चाचा बुधनाथ उरांव को बताएं बगैर आकाश उरांव ने घर का बैल बेच दिया था। जिसे लेकर चाचा भतीजे में शनिवार को विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर देर रात नशें की हालत में आकाश उरांव ने कुल्हाड़ी से मारकर चाचा की हत्या कर दी थी।उसके बाद फरार हो गया था।वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है।

error: Content is protected !!