Ranchi:पिता ने दर्ज कराई दुष्कर्म के बाद हत्या की प्राथमिकी,शनि थापा,योगेश थापा व उसके साथियों को बनाया नामजद आरोपी

राँची।जिले के बीआईटी मेसरा ओपी स्थित बिरसा ग्राम रूदिया निवासी एस राम ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत मामले में मेसरा ओपी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया है। एस राम ने इस मामले में शनि थापा, योगेश थापा और उसके साथियों को नामजद आरोपी बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि वे लोग कुछ महीनों से मनोज तिग्गा के मकान में किराए पर रह रहे है। 15 जनवरी को वे लगभग सात बजे घूमने के लिए निकले थे। उनकी पत्नी भी खेत में काम करने सुबह 7.15 में निकल गई थी। बताया कि दोबारा जब वे 8.15 में वापस घर लौटे तो देखा कि घर की कुंडी बाहर से बंद है। जब उन्होंने कमरे की कुंडी खोली तो देखा की उनकी बड़ी बेटी 19 वर्ष दुपट्टे के सहारे से लटकी हुई है। वे चिल्लाने लगे। फिर जमीन पर गिर गए। फिर उन्होने अपनी पत्नी को बुलाया। पत्नी जब घर पहुंची तो वह भी देख रोने लगी। उसके रोने की अवाज सुन आस पास के लोग जुट गए। एस राम ने कहा है कि इन लड़कों ने ही उनकी बेटी के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया। फिर उसकी हत्या कर दी।बताया कि उससे पहले फोन कर धमकी दिया था कि बेटी को उठाकर ले जाएंगे। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!