Ranchi:पुंदाग ओपी थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने में एक वर्ष लग गया,एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में किया सस्पेंड

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग ओपी के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को काम में लापरवाही के मामले में एसएसपी ने देर रात निलंबित कर दिया है। एसएसपी किशोर कौशल ने यह कार्रवाई बुधवार की देर रात की है।वहीं धुर्वा थाना में पदस्थापित 2018 बैच के दारोगा विवेक कुमार को नया प्रभारी बनाया गया है।विवेक कुमार ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिए हैं। विवेक कुमार नए थाना प्रभारी

मिली जानकारी के अनुसार सूरज सिंह नामक व्यक्ति ने एक वर्ष पूर्व पैसा का लेनदेन का शिकायत पुंदाग ओपी में दर्ज कराया था।एक वर्ष बाद भी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह मामला दर्ज नहीं किया था।इसको लेकर 9 सितंबर 2022 को सूरज ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले की लिखित आवेदन दिया।उसके बाद एसएसपी ने इस मामले को जांच के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा सौंपा गया था।मामले की जांच रिपोर्ट डीएसपी ने एसएसपी को सौंपा तो मामला सत्य पाया गया। इसके बाद एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में बुधवार की देर रात कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया है।वहीं बताया जाता है कि थाना प्रभारी के ऊपर कई आरोप लगा था।

इधर जानकारी मिली है कि जैसे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को मिला कि मामला एसएसपी के पास चला गया तो उन्होंने आनन-फानन 10 सितंबर को दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर एक एसआई को जांच के लिए दे दिया।

error: Content is protected !!