Ranchi:पुलिस ने चोरी की गई टाटा सूमो गाड़ी को पटना से की बरामद,पांच गिरफ्तार

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार लोगों ने मिलकर टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी की चोरी कर पटना भाग गये थे। टाटा सूमो गोल्ड कार के मालिक ने शनिवार को ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे छानबीन की तो पता चला कि कार को बिहार ले जाया गया है।एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने पटना पहुंच कर छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने जांच कर चोरी की गई टाटा सूमो गोल्ड पटना से बरामद कर ली है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त पांच लोगो को गिरफ्तार कर ली है। गिरफ्तार आरोपी का नाम चुन्नु राउत, रोहित कुमार, पंकज कुमार, राम कुमार और मनोज कुमार है। सभी आरोपी बिहार के सितामढ़ी का रहने वाला है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01 AZ1704 है। इस छापेमारी दल में ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत चार पदाधिकारी को शामिल किया गया था।

error: Content is protected !!