Ranchi:नशे में धुत पति ने लोहे के पाइप से पत्नी को मार डाला,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार..
राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुच्चू कटहलटोली में नशे में धुत पति आशाराम बेदिया ने लोहे के पाइप से मारकर पत्नी संपती देवी (37वर्ष) की हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। घटना को अंजाम देने के बाद आशाराम घर के बगल स्थित खेत में जाकर छिप गया था।इधर बुधवार की सुबह मृतका के बच्चों ने ग्रामीण को घटना की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर सिकिदिरी थाना की पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं हत्या में प्रयुक्त चूल्हा फूंकने का पाइप जब्त लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया कि नशे में धुत आरोपी पति ने खाना को लेकर मामूली विवाद में पत्नी के सिर पर हमला कर दिया था।जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई।मृतका संपती देवी के भाई अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीसा बेहराटोली विशेश्वर बेदिया ने सिकिदिरी थाना में बहनोई आशाराम बेदिया पर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर,माँ की मौत और पिता के गिरफ्तार होने पर दंपति की दो पुत्री सीमा कुमारी (12) सुमित्रा कुमारी (08) और पुत्र सीताराम बेदिया (05) अनाथ हो गए। तीनों बच्चों को मामा अपने घर ले गया है।