Ranchi:नामकुम थाना पुलिस ने 16 महीने से फरार अफीम तस्कर को खूँटी से किया गिरफ्तार,भेजा जेल….

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने कांड संख्या 88/22 के फरार अभियुक्त शशि कुमार पिता स्व सुरेश साहू,सिलादोन खूंटी निवासी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 23 मार्च 2022 को चार क्विंटल डोडा लदा हुआ क्रेटा कार पकड़ा था। इसी मामले में आरोपी शशि करीब 16 महीने से फरार चल रहा था।मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में देखा गया है।उसके बाद एसआई रवि केशरी के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।आरोपी के खिलाफ नामकुम थाना में धारा 15(c),18(b),25,29 NDPS Act में कांड दर्ज है।

जीजा के घर आए युवक की हत्या कर शव जंगल से बरामद,बहन ने मामला दर्ज कराई

नामकुम पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत जामचुआं के राबंगदा पहाड़ के समीप से युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के कोयनार डिबडीह निवासी राजू कच्छप (30) के रूप में हुई है। मृतक का शव सड चूका था एवं गर्दन से उपर का हिस्सा कंकाल बन चूका था।मामले में मृतक की बड़ी बहन मंजू कुजूर ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार 14 जूलाई की सुबह 9 बजे राजू घर से जामचुआं स्थित जीजा के घर जाने के लिए निकला था जिसके बाद से लापता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!