Ranchi:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन नाबालिग पकड़े गए

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा (निरुद्ध) है। तीनों को मेडिकल जांच के बाद रिमांड होम भेजा जाएगा।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि घटना अप्रैल महीने की है। लेकिन पीड़िता जो नाबालिग है उसने शनिवार को तुपुदाना ओपी में पहुँचकर थाना प्रभारी मीरा सिंह को घटना की जानकारी दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।बताया कि तीनों नाबालिग आरोपी और नाबालिग पीड़िता एक ही जगह के रहने वाले है।बताया कि अप्रैल महीने में आरोपियों ने पीड़िता को खेत में बने डोभा के पास ले जाकर पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों उसे एक बन रहे मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। पकड़े गए तीनों आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल किया है। इनमें से एक आरोपी पांचवी कक्षा का वहीं एक आठवीं कक्षा का स्टूडेंट्स है।एक आरोपी पढ़ाई नहीं करता है।

error: Content is protected !!