Ranchi:नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,गर्भवती होने पर शादी करने से इनकार,प्राथमिकी दर्ज

राँची। नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण की प्राथमिकी राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज हुई है। आरोपी युवक का नाम कुलदीप महतो है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि कुलदीप महतो ने पहले नाबालिग का मोबाइल नंबर लिया। फिर उससे फोन पर बातचीत करने लगा। एक दिन वह नाबालिग के घर आया।नाबालिग के घर में कोई नहीं था। युवक ने उस बहला फुसला कर कहा कि वह शादी करेगा। फिर झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाया।और फिर उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार सम्बन्ध बनाया। इसी बीच नाबालिग गर्भवती हो गई। जब इस बात की जानकारी नाबालिग के माता पिता को मिली तो उनलोगो ने आरोपी युवक के माता पिता से शादी करने की बात कही। लेकिन वे लोग राजी नहीं हुए। इसके बाद नाबालिग ने उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।बताया जाता है कि नाबलिग करीब आठ माह की गर्भवती है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!