Ranchi:मुक्ति संस्था ने रिम्स में पड़े 32 लावारिश शवों का जुमार नदी तट पर सामूहिक अंतिम संस्कार किया…

राँची।राजधानी राँची में आज रविवार को राँची के मुक्ति संस्था के द्वारा जुमार नदी के तट पर 32 अज्ञात शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया । मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के मोर्चरी गृह से अज्ञात शवों को निकालकर पैक कर जुमार नदी के तट पर लेकर गए।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल नौ वर्षों से चल रहा है और आज यह 50वां कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे अबतक कुल 1655 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया। मौके पर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।प्रवीण लोहिया,रवि अग्रवाल,रतन अग्रवाल,आशीष भाटिया,संदीप कुमार,अरुण कुटारियार,सीताराम कौशिक,संजू कुमार,राहुल चौधरी,विकाश सिंघानिया,नवीन गाड़ोदिया,नीरज खेतान,सुमित अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

error: Content is protected !!