राँची:दिव्यांग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,नामकुम थाना क्षेत्र की घटना है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग मुंडा गढ़ा में नथनियल सुरीन उम्र 43,पिता एगनेश सुरीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।नथनियल एक हाथ से दिव्यांग था एवं पत्नी के साथ नगर निगम दैनिक मजदूरी करता था।परिजनों के अनुसार शनिवार की रात 9 बजे नथनियल खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था।रविवार की सुबह परिजन चर्च से लौटे एवं कमरे में जाकर देखा तो पंखे में फंदे से लटका था।परिजनों ने आसपास के लोगों को सूचना दी।वही नामकुम थाना को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!