Ranchi:जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया स्कूली वाहनों की जांच अभियान
–स्कूली वाहनों के चालकों सहित बसों के रख-रखाव के दिये निर्देश
–सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने स्कूली वाहनों का किया गहन सुरक्षा जांच
–स्कूली वाहनों के चालकों एवं बस मालिकों को दी गई चेतावनी
राजधानी राँची में आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को जिला परिवहन पदधिकारी,श्री प्रवीण कुमार प्रकाश एवं सड़क सुरक्षा के डीआरएसएम श्री जमाल खान,रोड सेफ्टी इंजिनियर श्री गौरव कुमार एवं आईटी सहायक श्री अभय कुमार एवं परिवहन कार्यालय के कर्मी श्री ओम प्रकाश, श्री धान सिंह पूर्ति आदि के साथ सहजानंद चौक पर स्कूली वाहनों की जांच हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान 48 वाहनों की जांच की गई।जिनमें से 23 वाहनों में सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हुए पाया गया। जिसे विभाग द्वारा संबंधित विद्यालय प्रबंधक/वाहन स्वामी को कानूनी नोटिस निर्गत किया जायेगा। वर्तमान में सभी स्कूल खुल गये हैं एवं सभी बसों का परिचालन नियमित रूप से हो रहा है। अतः पूर्व में भी जिला परिवहन पदाधिकारी सभी विद्यालय प्रबंधकों एवं वाहन मालिकों को सभी दस्तावेज पूर्ण/अद्यतन करने हेतु एवं सुरक्षा से संबंधित मानकों को अनुपालन हेतु पत्र दिया गया था।
स्कूल बसों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निम्नलिखित सुरक्षा मानक का पालन करना सुनिश्चित है, जिसकी परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर इसकी जांच की जा रही है।
–स्कूली वाहन के लिए जरूरी मानक
–स्कूली वाहन का रंग पीला होना चाहिए और स्कूल बस लिखा होना चाहिए।
–बस पर लिखा होना चाहिए
–स्कूल का नाम और पता
–बस के मालिक का नाम सहित फोन नंबर
–बस व अन्य वाहनों की खिड़की पर सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रील लगी होनी चाहिए।
–स्कूल बस में आपातकालीन द्वार जाम नहीं होना चाहिए।
–बच्चों की सुविधानुसार सीट होनी चाहिए।
–Emergency Toolkit/First Aid Kit वाहन में अग्शिमन यंत्र होना जरूरी है।
–चालक/उपचालक/खलासी का ड्रेस कोड अनिवार्य होना चाहिए।
–सभी दस्तावेज साथ में रखना, सुरक्षा हेतु सीट बेल्ट, स्पीड गवर्नस अनिवार्य रूप से होना चाहिए।