Ranchi:चुटिया थाना पुलिस ने अलग-अलग तीन घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह चोरो को किया गिरफ्तार…
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने छह चोरो को एक ही दिन में गिरफ्तार किया है। रेलवे कॉलोनी में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य करा रही कंपनी का लोहा चुराते तीन आरोपी,बकरी चुराते दो और मोबाइल चोरी कर भागते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी को चुटिया थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। शनिवार को थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने तीनों घटना की जानकारी दी।चुटिया थाना प्रभारी
केके कंस्ट्रक्शन का लोहा चोरी कर जा रहे थे बेचने
साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया स्थित केके कंस्ट्रक्शन का फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य चल रहा है। कंपनी का लोहा चुरा कर बेचने जा रहे तीन चोर को तब पकड़ा गया जब वहां काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया। उसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी। पकड़े गए चोरो में करण नायक, हर्ष गुप्ता और भोला नायक शामिल है। तीनों अमरावती कॉलोनी चुटिया के रहने वाले है। इनके पास से चोरी का लोहा बड़ी मात्रा में मिला।
स्कूटी से आए थे दोनों बकरी चुराने
चुटिया पक्का कुआ के पास रहने वाली सरोद देवी के घर के बाहर बांध कर रखे एक बकरी को स्कूटी से दो बकरी चोर चुरा कर भाग गए थे। इसकी जानकारी चुटिया थाना को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सीसीटीवी खंगाला तो एक स्कूटी से बकरी को ले जाते देखा गया। उक्त नंबर की खोजबीन की गई तो बकरी के साथ दो आरोपी गुदड़ी चौक निवासी सुनी कुरैशी और अरमान नाला रोड हिंदपीढ़ी को चुटिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मोबाइल चोर को पीसीआर ने पकड़ा
चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास एक मोबाइल चोर, चोरी की मोबाइल के साथ खड़ा था। जैसे ही उसने पुलिस की गश्ती को देखा वह भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो उसकेा पीछा किया और खदेड़ कर पकड़ा। उसके पास से चोरी का मोबाइल मिला। उसने अपना नाम भारत राम बताया और छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।