Ranchi:बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली में चल रहा था बड़े पैमाने पर जुआ,पुलिस ने सात को पकड़ा,62 हजार रुपए बरामद

राँची।बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली में तालाब के समीप बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा था। इसी सूचना के आधार पर 12 जुलाई को दिन के 1.30 बजे पुलिस ने वहां छापेमारी की तो जुआ के अड्डे से सात लोगो को पुलिस पकड़ पाई। अन्य लोग जो जुआ खेल रहे थे वे फरार हो गए। इनके पास से पुलिस ने ताश के पत्ते और कुल 62 हजार रुपए बरामद किए है। जो जुआ खेलने के लिए था। जिन लोगो को पुलिस ने पकड़ा था उनमें साईं आस्था अपार्टमेंट निवासी रवि प्रकाश, तेतरटोली निवासी मनीष उरांव, बरियातू आलम अस्पताल के समीप रहने वाले मोहन स्वर्णकार, तेतरटोली निवासी राकेश मुंडा, कुसुम विहार निवासी सुमित तिर्की और बरियातू निवासी सुनील ठाकुर शामिल है। इन सभी के विरुद्ध भादवि की धारा 290 और बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। इनके विरुद्ध बरियातू थाना में पदस्थापित दारोगा मारुत नंदन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!