Ranchi:बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कोर्ट में पति से तलाक का मामला चल रहा था,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के पुनदाग ओपी क्षेत्र में एक महिला बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला पुंदाग ओपी क्षेत्र के चापुटोली का है। जहां मंगलवार की शाम 40 वर्षीय अलका माधुरी बा (पिता- निरयुस बा,पति-शनी सालेम कुजूर) नामक महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।महिला वर्तमान में पुंदाग ओपी अंतर्गत चापूटोली में किराया लेकर अकेले रहती थी तथा इंडियन बैंक टाटीसिलवे ब्रांच में मैनेजर थी

पति से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था

मिली जानकारी के अनुसार,पति से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुनदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार मौके पर पहुंचकर महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया।और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मृतक महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई।महिला के परिजन भी मौके पर पहुँच गए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!