Ranchi:एसीबी ने सदर पश्चिमी अंचल सर्किल इंस्पेक्टर के मुंशी को 20 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी कार्रवाई जारी है। इसी दौरान मंगलवार को एसीबी राँची की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय के मुंशी राकेश कुमार को 20 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।राकेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ एसीबी मुख्यालय ले कर चली गई।जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

सत्यापन के दौरान कुछ मांगे जाने की बात सही पाई गई:

शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना दी थी, कि मुंशी राकेश कुमार काम करने के एवज में 20 हजार रूपया घूस की मांग कर रहे हैं।शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुंशी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!