Ranchi:बड़ा तालाब से महिला का शव बरामद,हत्या या आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के बड़ा तालाब से महिला का शव बरामद हुआ है।महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर फेंक दिया है।पुलिस जांच में जुटी है।सूचना पर गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा तालाब से एक महिला का शव बरामद किया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की जांच में जुटी हुई है।खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से महिला ने आत्महत्या की है।लेकिन जांच किया जा रहा है। हत्या या आत्महत्या की है।अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।अब तक इसके पीछे का वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक महिला का शव को तैरते देखा।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच करा स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!