Ranchi: विधवा महिला ने अपने पड़ोसी पर दर्ज कराई छेड़खानी, गाली गलौज एवं मारपीट की प्राथमिकी

राँची। नामकुम थाना क्षेत्र के हाईटेंशन कॉलोनी में रहने वाली एक विधवा महिला ने पास में रहने वाले राहुल कुमार एवं गुड्डू कुमार एवं दोनों के पिता अशोक कुमार पर छेड़खानी एवं मारपीट करने का आरोपी लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। महिला के अनुसार वह कॉलोनी में झोपड़ी में बच्चों कै साथ रहती है। बीते तीन जून की दोपहर दो बजे राहुल, गुड्डू एवं अशोक कुमार उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे,उनलोगो ने छेड़खानी भी की, गलत नियत से शरीर के अंगों को पकड़ लिया। किसी तरह भागकर जान एवं इज्जत बचाई। महिला ने बताया कि अशोक कुमार की पत्नी को शिकायत की तो उसने भी गाली गलौज करते हुए भगा दिया एवं कहा कि उसके कहने पर ही सारा घटना हुआ है। महिला ने बताया कि अशोक की पत्नी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी हुई है एवं दबंग किस्म की है। बताया कि राहुल कुमार अक्सर उनका पीछा करता है एवं फोटो खिंचता है। इस मामले में थाना प्रभारी सह इंपेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि महिला द्वारा आवेदन दी गई है।आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!