Ranchi:मुख्यमंत्री के वरीय सचिव का पीए बनकर धमका रहा था सरकारी पदाधिकारियों को,गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री के वरीय सचिव विनय कुमार चौबे का पीएन बनकर सरकारी पदाधिकारियों को धमकाने वाले एक फर्जी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम रवि कुमार वर्मा है। वह मूल रूप से लोहरदगा के थाना टोली का रहने वाला है। रवि कुमार वर्मा के विरुद्ध लालपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि उसने फोन कर उन्हें (थाना प्रभारी) धमकी दी। इसके बाद रवि वर्मा को लालपुर थाना की पुलिस ने टेक्निकल सपोर्ट की मदद से गिरफ्तार किया। लालपुर थाना की पुलिस रविवार को उसे जेल भेज िदया है।

नंबर की डीपी में झारखण्ड सरकार का लोगो

लालपुर थाना की पुलिस ने जब रवि कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह जिस नंबर से पदाधिकारियों को फोन कर धमकी देता उसकी डीपी में झारखण्ड सरकार का लोगो लगा रखा था। ताकि जब किसी को कॉल जाए और वह ट्रू कॉलर में उसे चेक करे तो उसमें झारखण्ड सरकार का लोगो नंबर के साथ दिखाई पड़े। गिरफ्तारी के बाद रवि कुमार ने स्वीकार किया वह राज्य में कई सरकारी पदाधिकारियों को फोन कर धमकाने के साथ साथ सरकारी कार्य में दखलअंदाजी कर चुका है। लालपुर पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त किया है।

error: Content is protected !!