Ranchi:महिला सब-इंस्पेक्टर की स्कूटी चोरी कर भाग रहा था,स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

राँची।महिला पुलिस पदाधिकारी की स्कूटी चोरी के प्रयास में एक गिऱफ्तार।बताया गया कि नामकुम थाना क्षेत्र के मकचुंद टोली कॉलोनी राम हरि गार्डेन के समीप रहने वाली सब इंस्पेक्टर की स्कूटी चोरी कर ले जा रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार मोहम्मद ईदुल अंसारी ,पिता मोहम्मद अजीज अंसारी,गौस नगर कोकर निवासी हैं।जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच की अधिकारी सीमा कुमारी की स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी जिसे रात में चोरी कर ले जा रहा था। स्थानीय लोगों की सजगता से पकड़ा गया। नामकुम थाना में ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ईदुल पूर्व में लोअर बाजार एवं सदर थाना से आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।

error: Content is protected !!