Ranchi:शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से कर रहा था यौन शौषण,प्राथमिकी दर्ज

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने यौन शौषण का आरोप लगाते हुए खूंटी जिला के कर्रा निवासी नसीम हुसैन पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती के अनुसार आरोपी से परिचय होने के बाद उसने शादी करने का झांसा दिया। शादी की बात कहते हुए फरवरी 2019 से जनवरी 2022 तक साथ में रहा एवं यौन शौषण करता रहा।इस दौरान आरोपी ने युवती से तीन लाख रुपए भी लिए।अब युवती शादी का दबाव बनाने लगी तो आरोपी नसीम ने शादी से इंकार कर दिया।पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!