Ranchi:कार में तहखाना बनाकर बिहार ले जा रहा था शराब,एक गिरफ्तार, लगभग 400 बोतल विदेशी शराब जब्त…

राँची।कार में तहखाना बनाकर उसमें शराब भरकर बिहार ले जा रहे एक कार सहित एक व्यक्ति को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब कार को पकड़ा और छानबीन की तो करीब 400 बोतल अवैध विदेशी शराब मिला है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि नया साल में बिहार शराब ले जाकर बेचने की तैयारी थी। इसलिए पुलिस से बचने के लिए उसने सीट में तहखाना बना रखा था। ताकि पुलिस को जांच में भी पता नहीं चल सके। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि करीब 400 बोतल शराब बिहार में दो लाख रुपए में बिक्री होता। इसमें एक लाख रुपए से अधिक की कमाई होती। इसलिए पूरी योजना के साथ शराब लेकर बिहार जा रहे थे।

सिटी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार राँची  के सिटी एसपी राज कुमार मेहता को इसकी भनक लग गई।सिटी एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार और चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने लोअर चुटिया में जांच अभियान चलाकर एक हुंडई कार सहित शराब तस्कर को दबोचा है।गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम सूरज वर्मा बताया जा रहा है।गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!