#ranchi:चोरी छिपे होटल मे रखे जा रहे थे ग्राहक,पुलिस ने की छापेमारी,संचालक के विरूद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज..
चोरी छिपे होटल मे रखे जा रहे थे ग्राहक, पुलिस ने की छापेमारी, संचालक के विरूद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज
राँची। सरकार के आदेश के विरुद्ध राँची के स्टेशन रोड में स्थित एक होटल में ग्राहकों को चोरी-छिपे रखने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चुटिया थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड के पास स्थित होटल रेडिएंट में पुलिस ने छापेमारी कर 2 कमरों में बिना अनुमति रह रहे ग्राहकों को पकड़ा है। इस संबंध में चुटिया थाने में होटल रेडिएंट के संचालक सतनाम सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत होटल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में वर्तमान में होटलों को संचालित नहीं करने का निर्देश है बिना जिला प्रशासन के अनुमति के कोई भी होटल ग्राहक को नहीं रख सकते। लेकिन होटल रेडिएंट में बिना अनुमति के ग्राहकों को रखा जा रहा था।
रविवार की देर रात हुई छापेमारी पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
चुटिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद चुटिया थाना के प्रभारी रवि ठाकुर ने एक टीम को स्टेशन रोड स्थित कई होटलों और लॉज में छापेमारी के लिए भेजा। जिसमें होटल रेडिएंट में जांच के दौरान यह बात सामने आई थी की 2 कमरों में ग्राहकों को बिना अनुमति अवैध रूप से रखा गया है। जो छापेमारी के दौरान बाहर गए हुए थे। इसके बाद चुटिया थाना में होटल संचालक सतनाम सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने अभी तक ग्राहकों के ठहरने वाले होटलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। ताकि संक्रमण न फैले।