Ranchi:शादी का झांसा देकर बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, शादी का दबाव बनाने पर की पीड़िता के साथ मारपीट,मामला दर्ज

राँची।राजधानी राँची के चुटिया में एक युवती से शादी का झांसा देकर बनाना चाहता था शारीरिक संबंध,शादी का दबाव बनाने पर की पीड़िता के साथ मारपीट की गई।इस मामले में शादी का झांसा देकर युवती से छेड़खानी करने वाले युवक छोटू कुमार महतो के विरुद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीडि़ता भी चुटिया थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है। चुटिया थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीडि़ता चुटिया में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी छोटू कुमार महतो करीब एक साल से पीडि़ता को शादी का झांसा देकर उसे घर में अकेला पाकर धर पकड़ व छेड़खानी करता था। पीडि़ता जब भी उसे मना करती वह पीडि़ता पर ही नाराज हो जाता। 20 अक्टूबर की शाम छह बजे पीडि़ता के घर आया। पीडि़ता को घर में अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब पीडि़ता ने कहा कि बिना शादी किए यह सब नहीं हो सकता तो पीडि़ता के साथ मारपीट करने लगा। पीडि़ता ने इस बात की जानकारी अपनी माँ को दी। इसके बाद आरोपी छोटू, उसके भाई नरेश और उसकी भाभी ने पीडि़ता व उसकी मां के साथ भी मारपीट किया। इसके बाद पीडि़ता ने चुटिया थाना में इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!