Ranchi:शव के साथ ग्रामीणों ने बुढ़मू थाना का किया घेराव

राँची।जिले के बुढ़मू थाना में शव के साथ ग्रामीणों ने का घेराव किया है।यह मामला शुक्रवार की देर रात की हैं।बताया जाता है कि बुड़मू थाना क्षेत्र के मक्का गांव में 20 दिसंबर को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी हुई थी।इस घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।उसके बाद बलराम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात शव के साथ बुड़मू थाने का घेराव किया और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।वहीं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।पुलिस की मंशा आरोपियों को बचाने की है।काफी देर तक आक्रोशित लोग प्रदर्शन करते रहे। पुलिस अधिकारी ने समझाया तब मामला शांत हुआ।

शव 14 घंटे तक थाना में पड़ा रहा

बुढ़मू थाना परिसर में शुक्रवार की रात आठ बजे से मृतक बलराम यादव के शव के साथ धरना दे रहे ग्रामीण लगभग 14 घंटे तक थाना में जमे रहे। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शनिवार की सुबह 10 बजे शव लेकर अपने गांव मक्का गए और वहां अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों की मांग के बाद पुलिस पूनम देवी को थाना में लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं चंद्रदेव साहू फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर है। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि 20 दिसंबर को मक्का गांव में हुई मारपीट में घायल बलराम यादव की रिम्स में शुक्रवार की शाम छह बजे मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!