Ranchi:नामकुम में खेल मैदान बचाने के लिए गोलबंद हुए ग्रामीण,सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुँचकर सौंपा ज्ञापन
राँची।शहर के नामकुम थाना क्षेत्र के तेतरी टोली जोरार स्थित खेल मैदान को भू-माफियाओं से बचाने को लेकर स्थानीय लोग गोलबंद हुए।खेल मैदान को बचाव को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नामकुम थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा।इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि खेल मैदान का प्रयोग ग्रामीण पिछले 90 सालों से कर रहे हैं।खेल के अलावा मैदान में कई सामाजिक कार्यक्रम भी मैदान में आयोजित किए जाते हैं।
उक्त जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है भू-माफिया जमीन का अतिक्रमण कर ख़रीद बिक्री करना चाह रहे हैं जिसे लेकर पूर्व में खिजरी विधायक,राँची उपायुक्त एवं अंचलाधिकारी के पास शिकायत कर चुके हैं।बताया कि सोमवार की सुबह भी भू-माफिया कब्जा की नियत से मैदान पर पहुंचे एवं मैदान में लगे फुटबॉल गोल पोस्ट को तोड़ डाला।ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी।वहीं दूसरे पक्ष के अनूप वाधवा,रमेश खेमका, अरुण चौधरी एवं सुनील कुमार ने भी नामकुम थाना में आवेदन देकर बताया कि उक्त जमीन हमारी निजी जमीन है।जिसपर सोमवार को काम कराने के लिए मजदूरों को लेकर गए थे।कुछ स्थानीय लोगों ने बकझक करने लगे।
इधर इस मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि खेल मैदान का घेराबंदी होने से बच्चों को खेलकूद में परेशानी होगी।वर्षों से ये खेल मैदान खेल के अलावा अन्य सामाजिक कार्य होते आ रहे हैं।वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है।दोनों पक्ष के मामले की जांच की जाएगी।