Ranchi:सड़क निर्माण में लगे दो मशीनों में अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के पोकलो ढोड़हा के पास पांच अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एनएच-23 के चौड़ीकरण में लगी दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया। घटना रविवार की रात लगभग ढाई बजे की है। अगलगी से टेंडम रोलर-20 मशीन पूरी तरह जल गई। वहीं पीटीआर-02 मशीन को आंशिक क्षति पहुंची है। बताया जाता है कि रात में पांच हथियारबंद अपराधी निर्माण कार्य की साइट पर पहुंचे और वहां सो रहे कंपनी के लोगों को जान मारने की धमकी देकर दो मशीनों में आग लगाकर चलते बने। अपराधियों के जाने के बाद कंपनी के टैंकर से बड़ी मशक्कत से आग बुझाई गई। इस संबंध में राँची-गुमला रोड का चौड़ीकरण करा रही आरकेडी कंपनी के प्रबंधक कृपासिंधु बेहरा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि अगलगी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। वहीं किसी भी संगठन ने अभी तक इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर रात में थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

error: Content is protected !!