Ranchi:दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत,एक बसिया और दूसरा धनबाद का है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम दो सड़क दुर्घटना हुई जिमसें दो युवक की मौत हो गई।पहली घटना देर शाम करीब 6.30 बजे के पुरुलिया रोड में हुई वहीं एक घण्टे बाद रात 8 बजे के करीब राँची जमशेदपुर मार्ग के रामपुर के पास हुई है।दो अलग अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है।नामकुम स्वर्णरेखा नदी पुल के पास जहां स्कूटी जेएच01ऐसी 7071 सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पर ही अश्विनी कुमार पांडेय उम्र 25, पिता विनोद कुमार पांडेय की मौत हो गई।अश्विनी मूल रूप से शहरपुरा सिंदरी धनबाद का रहने वाला था एवं राँची के डोरंडा स्थित कॉल सेंटर में काम करता था। मंगलवार की शाम नामकुम स्टेशन किसी काम से आया था वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ घटना के बाद आधा घंटे तक आवागमन बाधित हो गया।पुलिस ने शव को उठाकर आवागमन सामान्य करवाया। स्कूटी सवार का एक्सीडेंट

वहीं दूसरी घटना रात 8 बजे रामपुर सारजोमडीह में हुई जिसमें चिराग एक्का पिता बुधवा उरांव ,सोलंग बीरा पखनाटोली बसिया निवासी की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक पल्सर बाइक जेएच01 बीएल 6548 से राँची से जमशेदपुर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने चपेट में लें लिया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना ले आया है।बुधवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!