Ranchi:बिजली चोरी करते हुए दो लोगों को पकड़ा,25,148 रुपये का जुर्माना ठोंका,650 उपभोक्ताओं की बिजली भी काटी गई

राँची।झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने सोमवार को मेन रोड इलाके में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग ने दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। वे मीटर बाइपास कर बिजली जला रहे थे। इन दोनों पर 25,148 रुपये का जुर्माना ठोंका गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसी क्रम में राँची विद्युत आपूर्ति अंचल के छह विद्युत डिविजन में राजस्व वसूली का अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 99.46 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया रखने वाले 650 उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई। अभियान डोरंडा, कोकर, न्यू कैपिटल, राँची सेंट्रल,राँची इस्ट और राँची वेस्ट डिविजन में चलाया गया।

error: Content is protected !!