Ranchi:मुख्य न्यायाधीश के आवास में नशे में मिले दो जवान,जैप-1 के कमांडेट ने किया निलंबित

राँची।मुख्य न्यायाधीश के आवास में नशे में मिले दो जवान को निलंबित कर दिया गया।दोनों सुरक्षागार्ड को जैप- 1 के कमांडेंट अनीश गुप्ता ने निलंबित कर दिया है।अनीश गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।निलंबित होने वाले जवानों में सिपाही नीरन कुमार दहल और कुमार भट्टाराई शामिल हैं।दोनों जवानों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। नीरन कुमार दहल को निलंबित करते हुए गुमला के बामदा पिकेट में तैनात किया गया है,जबकि कुमार भट्टाराई को निलंबित करते हुए गिरिडीह के डाक बंगला, पारसनाथ पिकेट में तैनात कर दिया गया है।

क्या है मामला:

यह मामला बीते दो जून का बताया जा रहा है।गार्ड प्रभारी हवलदार मनीष लामा ने जांच में दोनों जवानों को शराब के नशे में पाया इसके बाद इनकी सदर अस्पताल में जांच कराई गई थी। इसमें इन्हें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।इन पर शराब का सेवन कर ड्यूटी करने में असमर्थ होना, अनुशासनहीन, कर्तव्यहीन, उदंड होने का आरोप है।समीक्षा के बाद जैप वन के कमांडेंट ने इन्हें निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!