Ranchi:दिनदहाड़े महिला से घर के पास ही गले से सोने की चेन छिनतई,बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम,सीसीटीवी में कैद हुई घटना….

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नगर रोड नंबर 1,केतारी बाग़ान निवासी किरण सिन्हा (63 )नामक की महिला से बाइक सवार दो स्नैचरों ने चेन छिनतई कर फरार हो गए।चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये बताया गया।जानकारी में अनुसार महिला अपने घर से घाट रोड स्थित दवा दुकान से दवाई लेकर घर लौट रहीं थी।इसी दौरान घर से दो घर पहले गली में पीछा कर रहे दो बाइक युवक उनके पास पहुंचे एवं चेन छिनतई कर फरार हो गए।घटना मंगलवार करीब 12 बजे दिन की है। दोनों काला हेलमेट पहने हुए थे।महिला ने इसकी जानकारी तुरन्त घर वालों और आसपास के लोगों की दी।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।पुलिस गली के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है।जहां से बाइक सवार अपराधियों का फुटेज मिला है।फुटेज के सहारे स्नेचरों को पकड़ने में जुटी है।

error: Content is protected !!