Ranchi:मोबाइल लूट की घटना के 12 घंटे के अंदर दो अपराधी गिरफ्तार…

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के 12 घंटे के अंदर दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने एक डॉक्टर से मंहगी मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।बताया जाता है कि शुक्रवार दिन के 2.30 बजे डॉ जैकी प्रसाद अपने क्लिनिक से निकल हरमू चौक होते हुए घर जा रहे थे। जैसे ही वे हरमू चौक पर पहुंचे, दो बाइक सवार अपराधी आए और उनका मोबाइल लूट कर हरमू मुक्ति धाम की ओर फरार हो गए। इस घटना की सूचना डाक्टर जैकी प्रसाद ने तुरंत अरगोड़ा थाना को दी।

डीएसपी को सूचना मिली तो तुरंत बनी जांच टीम और पकड़े गए अपराधी

इस घटना के सम्बंध में अरगोड़ा थाना पुलिस ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को बताया कि लूट की घटना हुई है। इसके बाद डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी दी।एसएसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उसके पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हुई। डीएसपी राजा कुमार मित्रा,अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रिज कुमार,पुनदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार और अरगोड़ा थाना के दरोगा अनिमेश शान्तिकारी ने छापेमारी कर इलाही नगर में दोनों अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में मो.तफीजुल अंसारी (27) और मो.समीर खान (22) शामिल है। दोनों इलाही नगर में ही रहते है। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।इस गैंग के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।