Ranchi:प्रशिक्षु आईपीएस को नामकुम थाने में दी गई विदाई

–किसी भी नौकरी में प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है।थाना के मुंशी से लेकर अधिकारियों,क्षेत्र की जनता एवं पत्रकारों का मिला सहयोग–आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव

राँची।प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव के प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर नामकुम थाना में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पदस्थापित अधिकारियों, कर्मियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्री श्रीवास्तव को माला पहनाकर,अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।आईपीएस श्री श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी नौकरी में प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण है।नामकुम थाना क्षेत्र में बेहतर माहौल में प्रशिक्षण करने का मौका मिला।नामकुम थाना के मुंशी से लेकर अधिकारियों एवं क्षेत्र के लोगों का पूरा सहयोग मिला।बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।मौके पर पूर्व नामकुम थाना के प्रभारी सह सोनाहातू सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखदेव साहा,एसआई बोयस मुंडू,एसआई रवि केशरी,एसआई धीरज सिंह, एसआई अविनाश राज,बबलू कुमार,सभी एएसआई,थाना के सभी पुलिसकर्मी सांसद प्रतिनिधि,उपप्रमुख,जिप सदस्य,समाजसेवी गोपाल लोहिया,शमशाद आलम सहित कई उपस्थित थे।वहीं कई लोगों ने अपना अपना विचार रखे।

error: Content is protected !!