Ranchi:अफीम और डोडा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी पुलिस ने तीन अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के प्राप्त आसूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक,नगर के निर्देशन में उनके नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने दिनांक 20.04.2023 को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के दसमाईल चौक से 492 ग्राम अफीम को जप्त किया गया है,जिस संदर्भ में धुर्वा (तुपुदाना थाना काण्ड सं0-116/23 दिनांक 20.04.2023 धारा-17 (बी)/18/22/29 एन०डी०पी०एस०एक्ट दर्ज किया गया एवं 24 घंटे के अंतराल में ही उक्त छापामारी दल ने दिनांक 21.04.2023 की रात्रि में रिंग रोड में अशोक लिलन पिकअप वाहन संo WB03D-7408 में लोड कुल 28 प्लास्टिक की बोरी में 594.55 कि०ग्रा० डोडा को जप्त किया गया है, जिस संदर्भ में धुर्वा (तुपुदाना थाना काण्ड सं0-117/23 दिनांक 21.04. 2023 धारा-18/22 एन०डी० पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें राजेश नाग,एतवा मिर्धा और महबूब आलम शामिल हैं।

error: Content is protected !!