Ranchi:चोरों ने 32 पोल से तार काटा,गांवों में बिजली की सप्लाई बंद…..

राँची।जिले के इटकी प्रखंड में पिछले दो दिनों के अंदर 32 पोल में लगी एलटी लाइन का तार चोरों ने काट लिया। इससे आसपास के गांवों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। तार कटने से किसान फसलों का पटवन नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों ने तार चोरी की घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है। चोरों ने इटकी के रहमत नगर में 17 पोल, मोरो पोखरटोली में सात पोल, सियारटोली में पांच पोल और तरगड़ी पतरा के निकट सात पोल में लगे तार काटकर ले गए। इससे पहले भी तार चुरानेवाला गिरोह कुल्ली, पुरियो, भंडरा सहित अन्य गांवों में सिंचाई के लिए लगाए गए दर्जनों पोल से तार काट ले गए थे। चार लाख 20 हजार वोल्ट के कई टावरों के हाई वोल्टेज तार को भी चोर काटकर ले जा चुके हैं। इतना ही नहीं चोर टावर के लोहे का एंगल भी काट ले गए थे।

error: Content is protected !!