Ranchi:दो लाख नगद और आधा दर्जन लैपटॉप की चोरी,ऑफिस के स्टाफ पर चोरी का आरोप,प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक ऑफिस का एक कर्मचारी पर आधा दर्जन लैपटॉप और 2 लाख नगद चोरी का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।ये मामला सूरज सेठ नामक व्यक्ति ने अपने स्टाफ चन्दन पॉल नामक युवक पर दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है मामला
सूरज सेठ नामक व्यक्ति ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनका ऑफिस पारस कम्प्लेक्स क्लब रोड,सिरमटोली स्थित है।उनका आवास पुंदाग ओपी क्षेत्र में है।28 अप्रैल 2022 को ऑफिस से पांच लैपटॉप और एक पुराना लैपटॉप और घर से 2 लाख नगद की चोरी हुई है।चोरी के बाद काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिला।इसलिए पूर्ण विश्वास हो गया कि हमारे ऑफिस के स्टाफ चंदन पॉल ने समान और नगद की चोरी कर भाग गया है।इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!