Ranchi:चार पोल से बिजली तार की चोरी,तार चोरी करते किसानों ने देखा,हल्ला करने पर चोर बाइक छोड़ फरार…

राँची।राजधानी राँची के मांडर थाना क्षेत्र के बरगड़ी गांव में हुंटार टोंगरी के पास चोरों ने चार पोल से बिजली का तार चुरा लिया।बताया जाता है कि यह घटना गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार, सुबह पांच बजे चोरों को पोल से बिजली का तार काटते देख वहां मौजूद किसानों ने जब शोर मचाया तो चोर अपनी वैन में चार पोल का तार समेटकर फरार हो गए। हालांकि हड़बड़ी में उनकी एक बाइक (JH01AN-0824) वहीं पर छूट गई। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन के बाद बाइक जब्त कर ली। ग्रामीणों के अनुसार चार से पांच की संख्या में चोर एक बाइक और वैन से टोंगरी के पास बिजली का तार चोरी करने पहुंचे थे। कुछ चोर पोल पर चढ़कर बिजली का तार काट रहे थे जबकि कुछ नीचे उसे समेटने में लगे थे। इसी क्रम में वहां खेत पटवन कर रहे किसानों ने उन्हें देखा और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगे।इधर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी।

error: Content is protected !!