Ranchi:अचानक पानी बढ़ा और तेज बहाव में बह गया एक छात्र,चार ने तैरकर जान बचाई…पाँच दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया था…
राँची।जिले के हुंडरू फॉल घूमने गए एक छात्र पानी की तेज बहाव में बह गया है।जिसे निकालने के लिए स्थानीय गोताखार लगे हुए है।मौके पर पुलिस पहुँची हुई है।समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला है।आशंका जताया जा रहा है तेज बहाव में युवक गहरे पानी में चला गया या किसी खोह में फन्स गया है।
बताया जाता है कि पांच दोस्तो के साथ मंगलवार को हुंडरू फॉल घूमने गया था।इसी बीच सभी नदी पार कर रहा था।इधर अचानक डैम का फाटक खोल देने नदी में तेज बहाव के साथ पानी भर गया।सभी छात्र बहने लगा लेकिन चार किसी तरह बच निकला लेकिन एक छात्र पानी मे बह गया है।
पानी में बहे छात्र का नाम रितिक कुमार साहू 19 वर्ष, पिठोरिया थाना क्षेत्र चंदवे गाँव निवासी हैं।उनके साथ गए करन साहू,सूरज,छोटु और एक अन्य छात्र साथ मे हुंडरू फॉल घूमने गया था।फिलहाल पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है।पानी कम होने के बाद युवक को ढूंढा जाएगा।
इधर घटना के बारे में जो प्रथम दृष्ट्या बातें जो उभरकर सामने आयी उसके अनुसार आज यानि मंगलवार को कुछ स्टूडेंट्स का ग्रुप हुंडरू फॉल घूमने आया हुआ था। इसमें 5 लड़कियां और 5 ही लड़के शामिल थे। इसी दौरान रितिक और तन्नु पावर हाउस बाईपास नदी के पास घूम रहे थे। अचानक दोस्तों उनके चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। पास जाकर देखा तो दोनों नदी में डूब रहे थे। उन्हें बचाने के लिए दोस्तों ने शोर मचाया। किसी तरह तन्नु को तो बचा लिया गया पर देखते ही देखते रितिक आंखों से ओझल हो गया। रितिक का कहीं कुछ पता नहीं चला। रितिक प्रेमचंद इंटर कॉलेज का छात्र तो वहीं तन्नु रामटहल चौधरी इंटर कॉलेज की छात्रा है।