Ranchi:पीडीएस दुकानों के लिए राशन ले जा रहा ट्रक पलटी,60 क्विंटल चावल और गेहूं लदा था

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के बेंती बड़टांड़ स्कूल के पास गुरुवार की दोपहर में पीडीएस दुकानों के लिए राशन लेकर जा रहा एक एलपी ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक में 60 क्विंटल चावल और गेहूं लदा था। एक पीडीएस दुकान में राशन उतारकर ट्रक दूसरे पीडीएस दुकान में राशन पहुंचाने जा रहा था। स्कूल के पास पहुंचते ही सड़क के किनारे की कच्ची मिट्टी के कारण ट्रक पलट गया। बाद में ट्रक से राशन उतारकर दूसरे ट्रक से राशन को शेष पीडीएस दुकानों तक सुरक्षित पहुंचाया गया। शाम को क्रेन से ट्रक उठवाया गया

error: Content is protected !!