Ranchi:जेल से छूटे कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने पहले दिन से उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया….थाना बुलाया और…..

राँची।बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के जेल से छुटने के बाद मंगलवार को तुपुदाना थाना पुलिस ने थाना में बुलाकर पुछताछ की और क्षेत्र में शांति पुर्वक रहने को कहा।थाना प्रभारी ने तीन से चार घण्टे थाने में बैठाकर उससे कई जानकारी ली।वहीं गेंदा सिंह ने पुलिस को बताया की अब मैं परिवारिक जीवन जीना चाहता हूँ,पुलिस मुझे सहयोग करें ,मैं पुलिस का सहयोग करूंगा।पुलिस के मुताबिक गेंदा सिंह के उपर विभन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है। जिसमें 8 मामलों में बरी हो गया।जबकि एक मामले सजा भी काट लिया है।तथा बाकी चार मामलों जमानत मिल गया है। जमानत मिलने के बाद सोमवार को जेल से छुटा है।बता दें राँची पुलिस द्वारा लगातार सीसीए लगाने से गेंदा सिंह जेल से बाहर नहीं निकल पा रहा था।इस बार सीसीए प्रस्ताव खारिज होते ही जेल से बाहर निकल गया है।इस सम्बंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया की अपराधी गेंदा सिंह पर पुलिस उसके हर गतिविधी पर नजर रखेगी तथा आगे वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!