Ranchi:घर मालिक शादी समारोह शामिल होने बाहर गए हैं,इधर बंद घर का ताला तोड़कर चोरी…

राँची।नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र के चटकपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा कमलेश कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। मामले में कमलेश के पड़ोसी अमित गोप के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।अमित के अनुसार कमलेश सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने पूरा परिवार बाहर गया हुआ है।घर की चाभी अमित के पास है।सोमवार की सुबह घर की सफाई करने पहुंची कमलेश सिंह की दाई ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। मेन गेट का ताला खोलकर घर में गया तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है एवं अलमारी एवं बॉक्स का सारा सामान बिखरा हुआ है।

घटना की जानकारी घर मालिक को फोन पर दी गई है उन्होंने शादी के बाद 17 मई को लौटने की बात कही।घर से क्या और कितने की चोरी हुई है घर मालिक के आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!