Ranchi:पुराने ड्राइवर ने ज्वेलरी दुकान खोलने के 23 लाख उधार लिया,बदले में जमीन का पट्टा गिरवी रखा,अब ना पैसे वापस दे रहा,ना जमीन, दे रहा जान से मारने की धमकी

–पुंदाग ओपी में लाजपत नगर निवासी मोहन कुमार शर्मा ने दर्ज कराई षडयंत्र के तहत रुपए लेने, रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी

राँची।जिस घर में सबसे भरोसेमंद ड्राइवर रहा उसी घर के मालिक से धोखाधड़ी करने,षडयंत्र के तहत रुपए लेने, रंगदारी मांगने व जान से धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लाजपत नगर निवासी मोहन कुमार शर्मा ने अपने ड्राइवर ध्रुव कुमार वर्मा व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है की ध्रुव ने उनसे जेवर दुकान खोलने के नाम पर 23 लाख रुपए लिए। इसके एवज में उसने अपने हिस्सा की जमीन का पट्टा गिरवी रखा। लेकिन अब ना ही वह उनके पैसे वापस कर रहा है और ना ही उक्त जमीन उनके नाम रजिस्ट्री कर रहा। अब वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पुंदाग ओपी में ध्रुव के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420, 341, 323, 387, 504, 506, 120बी और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वर्ष 2015 में जेवर दुकान खोलने के लिया था 23 लाख उधार

मोहन कुमार शर्मा का आरोप है कि ध्रुव उनके घर का भरोसेमंद आदमी था। वर्ष 2015 में उसने कहा कि वह जेवर दुकान खोलना चाहता है। इसके लिए उसने मोहन कुमार शर्मा से चार बार में कुल 23 लाख 10 हजार रुपए उधार लिए। पैसे चेक से मोहन शर्मा ने उसे दिए थे। इसके एवज में ध्रुव ने 31 अक्टूबर 2015 को एक जमीन का इकरारनामा किया। उसका पट्टा उसने मोहन शर्मा के पास जमा करा दिए। उसने कहा कि दो साल के अंदर सारे पैसे वापस कर देगा। लेकिन समय बीतता चला गया उसने ना पैसे वापस किए और ना ही जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम किया। अब पैसे वापस मांगने पर आरोप है कि ध्रुव लगातार धमकी दे रहा है। उसने धमकी भरा मैसेज भी मोहन शर्मा के एक मित्र को भेजा है। मोहन शर्मा का आरोप है कि ध्रुव अब उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांग रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!