Ranchi:स्कूल के गार्ड ने 11 साल की बच्ची को पैसा का लालच देकर की गलत हरकत,पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना अंतर्गत पुनदाग ओपी क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली 11 साल के बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आया है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता का परिवार बुढ़मू इलाके का है वर्तमान में पुंदाग ओपी क्षेत्र में रहते हैं।वहीं आरोपी एक स्कूल का गार्ड है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,27 नवम्बर (रविवार) को स्कूल में कार्य करने वाला गार्ड अशोक गुरुंग ने बच्ची को पैसा का लालच देकर गलत नियत से छेड़खानी किया।बताया जाता है कि आरोपी ने बच्ची को पहले 10 रुपिया देकर चॉकलेट लाने बोला और कहा और पैसा देंगे।उसके बाद बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा।बच्ची ने घर में जाकर अपनी माँ को सारी बताई।उसके बाद पीड़िता को लेकर थाना पहुँचीं।वहीं मामला डीएसपी राजा कुमार मित्रा के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने तुरन्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा कारवाही की जा रही है।वहीं बच्ची को सीडब्ल्यूसी मे भेजा गया है।अन्य कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!