Ranchi:मुख्यमंत्री आवास से लिफाफा लेकर ईडी ऑफिस पहुंचा कर्मी,सातवें समन का जबाव बंद लिफाफे में कैद…

राँची।मुख्यमंत्री आवास से सील बंद लिफाफा लेकर सीएमओ का कर्मी मंगलवार की दोपहर ईडी ऑफिस पहुंचा।कर्मी के द्वारा ईडी ऑफिस में लिफाफा दिया गया। जमीन घोटाले में मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के सातवें समन का भी कोई जवाब नहीं दिया था। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर जगह, तिथि व समय बताने को कहा था।ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को ही सातवां समन किया था और ईडी का दो दिनों का वक्त भी समाप्त हो चुका है।लेकिन आज 2 जनवरी को सीएमओ की ओर से सील बंद लिफाफा भेजा गया है।लिफाफा में क्या है,लिफाफा में क्या लिखा है।सस्पेंस बरकरार है।

ईडी ने सातवें समन में यह स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करनी है।ईडी ने स्पष्ट किया था कि बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के ठिकाने से बरामद जमीन के दस्तावेज, जब्त मोबाइल के डेटा विश्लेषण से यह तय हो गया। फिलहाल मुख्यमंत्री से पूछताछ अनिवार्य है और जमीन से संबंधित कुछ मामलों में ईडी उनका पक्ष लेना अनिवार्य मानती है।

error: Content is protected !!