Ranchi:चार दिन से लापता पांच साल के बच्चे का शव घर से कुछ ही दूरी पर गड्ढे से मिला…

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बसंत विहार कॉलानी स्थित माहेर आश्रम से लापता 5 वर्षीय बच्चे नमन का शव पुलिस ने शनिवार वाटर सप्लाई पाइप के लिए किए गए गड्ढे से बरामद किया। यह गड्‌ढा आश्रम से 500 मीटर दूर है और पानी से भरा है।4 दिनाें बाद जब लापता नमन के बारे में काेई जानकारी नहीं मिली ताे पीड़ित परिजनों ने शनिवार काे गड्ढे का पानी मशीन से निकाला तो अंदर लगे पाइप में नमन का शव फंसा देखा। नमन के पिता हाबिल कुजूर इसकी सूचना पुलिस काे दी। दिन के 3.30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव काे निकाल रिम्स भेज दिया। वहां देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया।मालूम हाे कि 14 मार्च की दोपहर नमन अचानक लापता हो गया। उसकी माँ अंजलिना कुजूर ने सदर थाने में सनहा दर्ज कराया। पुलिस भी बच्चे के बारे में पता नहीं लगा पाई तो परिजन ने शक के आधार पर गड्‌ढे का पानी निकालने लगे।

error: Content is protected !!